बाबा गोदड़ीवाला धाम : वार्षिक उत्सव 22 एवं 23 को

इटारसी। बाबा गोदड़ीवाला धाम का वार्षिकोत्सव 22 जुलाई रविवार एवं 23 जुलाई सोमवार को मनाया जाएगा। इस दौरान भक्तों को दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ संत महात्माओं के दर्शन, प्रवचन का आनंद मिलेगा। समिति सचिव सनी चेलानी ने बताया कि 22 जुलाई सुबह 8 बजे बाबा गोदड़ी वालाधाम में 10 वा वार्षिक उत्सव मेला प्रारंभ होगा जिसमें सुबह 8 बजे संतों का पंच स्नान, 8:30 बजे हवन, 9 बजे नित्य नियम आरतियां और 11 बजे झंडा वंदन के साथ शुरू होगा। शाम को 7 बजे सिंधी कॉलोनी स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर से भव्य शोभायात्रा संतों की पालकी के साथ निकाली जाएगी जो सिंधी कॉलोनी की परिक्रमा करते हुए गोदड़ीवाला धाम रात्रि 8:30 बजे पहुंचेगी।
नियम सत्संग, संतों के दर्शन सिंध से पधारे साईं ओम राम का सत्संग होगा। दूसरे दिन सोमवार 23 जुलाई को सुबह 8:30 बजे अखंड धूनी साहब प्रारंभ होगा। 11 बजे साईं बीरबल शाह दरबार डबरा से पधारे संत श्रीचंद स्वामी का सत्संग होगा, 12:30 बजे बाबा देवी दास द्वारा संतों का व्याख्यान, दोपहर 1 बजे भंडारा, रात को 10 बजे से सत्संग होगा जो रात्रि 12 बजे तक चलेगा। साईं देवी दास जी के द्वारा पल्लव अरदास के साथ दो दिवसीय मेले का समापन होगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!