बारहवी के छात्र ने की आत्महत्या, पुलिस में प्रकरण दर्ज

बनखेड़ी। यहां के गोविन्दनगर स्थित सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय के कक्षा बारहवी एक छात्र द्वारा आत्महत्या करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। छात्र के परिजनों ने स्कूल के आचार्य पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया है। पुलिस ने आवेदन कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
मृतक 17 वर्षीय छात्र शिवाजी के पिता हरिराम पिता श्रवण सिंह, निवासी ग्राम रामनगर थाना सोहागपुर ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि उसका बेटा गोविंद नगर सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय पलिया पिपरिया में कक्षा बारहवी में पढ़ता था जो विगत तीन वर्षों से छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। छात्र के पिता का कहना है कि उसके बेटे ने 7 दिसंबर को ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। उसे उसी के गांव के एक अन्य छात्र गोविन्द पिता रामसिंह चौधरी ने बताया था कि 5 दिसंबर को शाम करीब 4:30 बजे स्कूल ग्राउंड पर बच्चे लाइन लगा रहे थे तब आचार्य नरेश पटेल ने उसे थप्पड़ मारा था। दूसरा थप्पड़ मारने की कोशिश की तो शिवाजी ने आचार्य का हाथ पकड़ लिया। दूसरे दिन आचार्य अनिल अग्रवाल ने भी उसके बेटे से नरेश पटेल से माफी मांगने को कहा था। लेकिन, उसने यह कहते हुए माफी मांगने से इनकार कर दिया था कि उसकी कोई गलती नहीं है। इसके बाद सभी चले गये थे। उसे आशंका है कि उसके बेटे को शारीनिक और मानसिक प्रताडऩा मिली है, जिससे तंग आकर उसने ट्रेन से टकराकर आत्महत्या की है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!