इटारसी। बारिश की कामना को लेकर श्री हनुमान धाम मंदिर में श्री रामनाम संकीर्तन का संगीतमय आयोजन शनिवार को किया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
बारिश नहीं होने से नगर और ग्राम के लोग चिंतित हैं। शहर में जहां पानी की कमी हो गयी है तो गर्मी से हालत खराब और बीमारियां बढ़ रहीं हैं वहीं गांव में किसान अपनी फसल को लेकर चिंतित हो रहे हैं। ऐसे में भगवान को बारिश के लिए मनाने के प्रयास हो रहे हैं। इसी के चलते हनुमानधाम मंदिर में शनिवार को श्रीराम नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें मालवीयगंज के भजन गायक रामकिशोर मालवीय एवं हनुमान धाम के युवा भजन गायक नारायण तिवारी ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों के उपरांत महाआरती की गई जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम की आरती करते हुए अच्छी बारिश की कामना की।