बारिश, तेज हवा और बिजली गिरने का अनुमान

बारिश, तेज हवा और बिजली गिरने का अनुमान

भोपाल। आगामी 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवा, बारिश और बिजली गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों के साथ होशंगाबाद में भी अलर्ट जारी किया गया है।
जून के माह में तापमान 40 डिग्री के नीचे होने से लोग आश्चर्य कर रहे हैं, क्योंकि यह सबसे अधिक तपन वाला माह है और इस माह में गर्म हवाएं चलती हैं और लू के थपेड़े परेशान करते हैं। मंगलवार को इटारसी का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते में मध्यम बादल रहने और वर्षा होने का अनुमान है। हवा लगभग 10.3 से 12.7 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है। अधिकतम तापमान 32 से 37 डिग्री तक रहने का अनुमान है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!