बारिश में शहर को बाढ़ से बचाने युद्ध स्तर पर काम शुरु

बड़े नालों की मशीनों से सफाई कार्य शुरु

बड़े नालों की मशीनों से सफाई कार्य शुरु
इटारसी। बारिश के दौरान शहर में बाढ़ का कारण बनने वाले नालों की सफाई का कार्य नगर पालिका ने शुरु कर दिया है. शहर से बारिश का पानी बाहर निकालने वाले नालों पर नगर पालिका ने अभी टारगेट किया है।
सफाई कर्मचारियों का दल नालों से न सिर्फ मलबा निकाल रहा है, बल्कि नालों में उग आयी झाडिय़ां और बड़ी-बड़ी घास भी साफ की जा रही है। आज सूरजगंज में बंबई वालों की चाल के पास से गुजरने वाले बड़े नाले की सफाई में सफाई कर्मचारी जुटे रहे। हेल्थ आफिसर एसके तिवारी के नेतृत्व में सफाई अमले ने पूरे नाली की झाडिय़ां और घास साफ किया तो जेसीबी से मलबा बाहर करके नाले की सफाई और गहरीकरण किया। इसी तरह से शहर की सीमावर्ती क्षेत्रों को प्रभावित करने वाले बड़े नाले पर भी आज जेसीबी से सफाई कार्य किया गया। स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी के नेतृत्व में श्मशान घाट के पास से अवाम नगर तरफ नाले की युद्ध स्तर पर सफाई कार्य किया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!