बारिश से आए नदी-नाले उफान पर

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण शहर के नदी नाले उफान पर आ गये। सतपुड़ा पर्वत श्रंखला के निकट बसे शहर में पहाड़ों पर होने वाली बारिश के पानी से पहाड़ी नदियां जलमग्न हो जाती हंै और पुल-पुलियाओं पर पानी चढ़ जाता है।
मंगलवार को सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश से शहर से गुजरने वाले पहाड़ी नदी-नाले उफान पर थे। शहर की अधिकांश सड़कों पर भी बारिश का पानी जमा था। सड़कों पर बने गड्डों में भरे पानी में वाहन गिरकर दुर्घटनाग्रस्त भी हुए हंै। बारिश से शहर की सड़कों के बुरे हाल हंै। दिनभर में दो से तीन बार रुक-रुककर बारिश हुई है जिससे सड़कें जलमग्न हो गयीं और सड़कों पर बने गड्ढों में पानी जमा हो गया। इन गड्ढों में पानी होने से नाला मोहल्ला क्षेत्र में दो आटो फंसकर पलट गये थे। सुबह करीब दस बजे पानी की केन लेकर आ रहा एक लोडिंग आटो पलट गया जिसमें बैठे दो लोगों को मामूली चोट भी आयी। आटो पलटने से केन सड़क पर गिरकर बिखर गयी और कुछ देर यातायात बंद हो गया। इसी जगह पर दोपहर में एक सवारी आटो भी पलट गया और उसमें सवार कुछ लोगों को मामूली चोट आयी। पहाड़ों पर होने वाली बारिश से मेहरागांव के पास बारहबंगला तीन पुलिया से होकर नयायार्ड जाने वाले मार्ग पर स्थित पुलिया पर पानी था और लोग जोखिम उठाकर इसे पार कर रहे थे। इसी तरह से घाटली रोड पर भी रपटे पर पानी था जिसे देखने लोग एकत्र हो गये थे।

error: Content is protected !!