बाल संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित

इटारसी। शासकीय कन्याा महाविद्यालय में जीवोदय संस्था द्वारा बाल अधिकार संरक्षण पर एक कार्यशाला हुई। जीवोदय की संचालिका क्लारा ने 18 वर्ष तक के आयु के बालक-बालिकाओं के लिए बाल संरक्षण अधिनियम के विषय में जानकारी प्रदान की। चाइल्ड लाइन प्रभारी ने पॉवर पॉइन्ट प्रेजेन्टेकशन के माध्यम से बाल अधिकार, बाल सुरक्षा एवं रेल्वेर प्लेटफार्म पर रहने वाले बच्चों के पुनर्वसन आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने बताया की कालेज में कार्यशाला होने से खराब हालातों में फंसे बच्चंो की मदद एवं देखभाल हेतु छात्राएं जागरुक होंगी। इस अवसर पर डॉ. श्रीराम निवारिया, हरप्रीत रंधावा, एके पारोचे, डॉ. संजय आर्य, सुषमा चौरसिया, प्रियंका भट्ट, तरूणा तिवारी, महेन्द्रिका मालवीय सहित स्टाफ मौजूद था।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!