इटारसी। बिजली कंपनी ने शहर के दो ट्रांसफार्मर बदले हैं। शुक्रवार को मप्र विद्युत वितरण कंपनी ने बस स्टैंड एवं सूरजगंज चौराह पर लगे दो ट्रांसफार्मर बदलकर व्यवस्था में सुधार किया है। इस कार्य के चलते इस फीडर पर करीब चार घंटे विद्युत प्रवाह बंद रखा गया था।
बिजली का अधिक उपयोग होने से इसकी आपूर्ति करने वाले उपकरणों पर भार बढ़ रहा है। अत्यधिक भार से इनमें लगातार खराबी आ रही है और बिजली व्यवस्था प्रभावित हो रही है। विद्युत वितरण कंपनी समय-समय पर इनको बदलने का काम करती है। शुक्रवार को भी सूरजगंज चौराह और बस स्टेंड के पास लगे दो ट्रांसफार्मर बदले गये हैं। इन कामों को करने के कारण सुबह 10:30 बजे से दोपहर ढाई बजे तक अलग-अलग अंतराल में संबंधित क्षेत्र की बिजली बंद रही। कंपनी के जूनियर इंजीनियर वैभव मिश्रा ने बताया कि इन दोनों ट्रांसफार्मर्स में बार-बार खराबी आ रही थी इसलिए इनको बदलना पड़ा है।