बिजली कटौती रोकने छात्र संगठन ने दिया ज्ञापन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नगर में हो रही बिजली कटौती को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने सोमवार को विद्युत वितरण कंपनी के दफ्तर में पहुंचकर शहर प्रबंधक डेलन पटेल को एक ज्ञापन सौंपा है।
विद्युत कंपनी द्वारा लगातार मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। बावजूद इसके शहर में अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। यह आरोप कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने लगाते हुए शहर प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की है। इस सबसे विपक्षी पार्टियां प्रदेश में सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं। इसे तत्काल बंद किया जाए। इस दौरान एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष मयंक चौरे ने कहा कि अभी परीक्षा का समय है विद्यार्थियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पूरे मामले में शहर प्रबंधक डेलन पटेल ने बताया कि अभी बहुत कार्य बाकी है। विद्युत प्रदाय बंद करके ही इसे पूर्ण किया जा सकता है। फिलहाल बिजली बंद नहीं करने के आदेश आ गए हैं।

error: Content is protected !!