बिजली कर्मियों के लिए फोरम ने लिखा सीएम को पत्र

बिजली कर्मियों के लिए फोरम ने लिखा सीएम को पत्र

इटारसी। मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर विद्युत कर्मियों का स्वास्थ्य बीमा, संविदा कर्मियों हेतु अनुकंपा नियुक्ति एवं नियमितीकरण की मांग की है।
फोरम के प्रांतीय संयोजक व्हीकेएस परिहार ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है। मप्र सरकार के अति आवश्यक श्रेणी में आने वाले विद्युत विभाग के संविदा अधिकारी-कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर इन जटिल परिस्थितियों में भी अपनी सेवाएं पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से देश हित में दे रहे हैं। यूनाइटेड फोरम के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र श्रीवास्तव ने बताया विपरीत परिस्थिति में भी विद्युत कर्मी निरंतर सेवाएं दे रहे हैं ताकि बिजली से जुड़ा अन्य तंत्र स्वास्थ्य, पुलिस, दूरसंचार व्यवस्था, मनोरंजन व अन्य जो इस विपरीत परिस्थिति में महामारी को रोकने व इसे मिटाने के लिए निरंतर संघर्ष कर रहे हैं। संगठन की मांग है कि विद्युत नियमित, संविदा एवं आउट सोर्स विद्युत अधिकारी कर्मचारियों का 50 लाख का सामूहिक स्वास्थ्य बीमा तत्काल करें, किसी भी परिस्थिति में संविदा अधिकारी कर्मचारियों की मृत्यु होती है तो उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति, विद्युत संविदा कर्मियों हेतु नियमितीकरण का आदेश प्रसारित करें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!