बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने दिया धरना

Post by: Manju Thakur

इटारसी। गांवों में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीण आज सड़क पर उतर आए। आज ग्राम ढाबा कला में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। धरना आंदोलन में सैकड़ों ग्रामीण सम्मिलित हुए। खास बात यह रही कि धरना प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों की बात सुनने बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है, बिजली पर्याप्त नहीं मिल रही है, इससे ग्रामीण परेशान हैं। जब इस समस्या से बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया तो उनकी ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। आखिरकार ग्रामीणों को मजबूरी में आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। आंदोलन के बावजूद कोई जिम्मेदार अधिकारी हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं आया तो उनका प्रदर्शन और उग्र होगा।

error: Content is protected !!