इटारसी। बीती रात न्यास कॉलोनी में दुबे हॉस्पिटल के सामने लगे विद्युत पोल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बिजली का पोल तिरछा हो गया और बिजली के तार टूट गए। जिससे आसपास करीब 50 से 60 मकानों की बिजली गुल हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात सड़क पर कोई भारी वाहन गुजरा था जिसने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करते हुए बिजली के खंबे में टक्कर मारकर उसे तिरछा कर दिया। गनीमत रही विद्युत पोल टूटा नहीं बल्कि उसमें लगे विद्युत तार और करीब 50 से 60 घरों की सर्विस लाइनें टूटकर सड़क पर लटक गई। घटना की सूचना के बाद करीब 3 घंटे देरी से पहुंचे विद्युत कर्मचारियों ने खंबे को दुरुस्त कर टूटे हुए तारो को जोड़ा और इसके बाद वहां फैली सर्विस लाइनों को जोड़कर बंद पड़ी घरों की लाइट को जैसे-तैसे प्रारंभ किया। सुबह-सुबह गायब हुई बिजली के चलते कई घरों के नलों में पानी नहीं पहुंच सका। तो वहीं सड़क से गुजरने वालों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि शहर में कई स्थानों पर सड़के ऊंची हो जाने से विद्युत तार नीचे लटक आए हैं और इन तारों में बड़े वाहनों के गुजरने के बाद इस तरह की घटनाएं अमूमन सामने आती रही है।