बिजली विभाग ने टाला फैसला, नहीं जाएगी बिजली

Post by: Manju Thakur

इटारसी। वैवाहिक सीजन को देखते हुए बिजली कंपनी ने फिलहाल अपना फैसला टाल दिया है, पथरोटा 220 केवीए पर ट्रांसफार्मर लगाने का काम अब बाद में किया जाएगा। कंपनी के जेई वैभव मिश्रा ने बताया कि अभी फैसला टाल दिया है। आगामी दिनों में जब भी ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा, तब नयी तिथि बतायी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 220 केवीए पथरोटा में नया 50 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाना था, इससे इस केन्द्र की क्षमता 60 से बढ़कर 90 एमवीए हो जाती, तथा लोड बढऩे से होने वाले फाल्ट में कमी आने की उम्मीद थी। आज बिजली बंद होने से इटारसी शहर, इटारसी ग्रामीण, आर्डनेंस फैक्ट्री, रेलवे और औद्योगिक क्षेत्र प्रभावित होता, फिलहाल फैसला टलने से लोगों ने राहत महसूस की है।

error: Content is protected !!