बिना सूचना रद्द हो गई पैंसेजर यात्री हुए परेशान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भुसावल में रेलवे का तकनीकी काम चलने की वजह से आम यात्रियों को छोटे स्टेशनों तक पहुंचाने का सहारा बनने वाली 51158 इटारसी-भुसावल शनिवार को अचानक रद्द कर दी गई। इस वजह से छोटे स्टेशनों को जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नियमित रेल यात्री महासंघ अध्यक्ष विनीत राठी ने बताया कि बिना जानकारी ट्रेन रद्द करने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना पड रहा है। रेलवे व्दारा अचानक पूछताछ केन्द्र पर 51158 इटारसी भुसावल पैसेंजर रद्द लिख दी गई, इससे गरीब रेलयात्री बहुत परेशान हो रहे हैं। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग सभी अपनी टिकट लेने गए, तब ट्रेन रद्द होने की सूचना मिली जिससे छोटे स्टेशन डोलरिया, धर्मकुंडी, बानापुरा टिमरनी, हरदा, खिरकिया के यात्री स्टेशन पर भटकते रहे। रेलवे की लापरवाही यात्रियों पर भारी पड़ी।
स्टेशन मास्टर एसके जैन ने बताया कि सोमवार-मंगलवार के बाद ट्रेन एक माह के लिए रद्द हो जाएगी। राठी ने कहा कि यदि ट्रेन भुसावल तक नहीं जा सकती तो इसे खंडवा तक ही चलाया जाए। इस मामले में उन्होंने सांसद एवं डीआरएम से चर्चा करने की बात कही है।

error: Content is protected !!