इटारसी। भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारियों ने बुधवार को सरकार की नीतियों के खिलाफ जिला कार्यालय में प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
टीडीएम शाखा सचिव अधीरमणि प्रजापति ने बताया कि कर्मचारियों ने सरकार की गलत नीति एवं कर्मचारी विरोधी नीति के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की रिटायरमेंट की आयु सीमा 60 वर्ष से घटाकर 58 वर्ष की जा रही है, थर्ड पीआरसी वेतनमान जो कर्मचारियों को आज तक नहीं दिया गया। 4-जी की मोबाइल सेवाएं चालू करने के लिए आज तक विभाग को सुविधाएं नहीं दी गई, जिससे कारण बीएसएनएल 4-जी सेवाएं चालू नहीं कर पाया। इस दौरान आलोक रैकवार, नानक राम रघुवंशी, अधीर मणि प्रजापति एवं मुकेश शर्मा सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।