इटारसी। महर्षि नगर में चल रहे शिव पुराण का वसंत पंचमी के अवसर पर समापन हो गया। समापन दिवस पर रविवार को भक्ति और आस्था के साथ भंडारा हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
माता बीजासेन दरबार महर्षि नगर में वसंत पंचमी के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया। यहां पिछले करीब एक सप्ताह से शिव पुराण का आयोजन चल रहा था जिसका समापन वसंत पंचमी पर भंडारे के साथ किया। मंदिर परिसर में हुए भंडारे में शहर के साथ ही आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी श्रद्धालुओं ने आकर प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर से प्रारंभ हुए भंडारे में देर शाम तक हजारों भक्त शामिल हुए। कार्यक्रम के विषय में मां बीजासेन मंदिर समिति के राजेश अग्रवाल ने शहर के भक्तों का आभार व्यक्त किया। समापन अवसर पर क्षेत्र की महिला श्रद्धालुओं ने मां बीजासेन देवी दरबार में भजनों की प्रस्तुति भी दी।
बीजासेन दरबार में हुआ भंडारा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







