बीन बजाकर खुले में पेशाब करने वालों को चेताया

इटारसी। देश में चल रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2008 के अंतर्गत नगरपालिका जागरूकता अभियान चला रही है। अभियान से सफाई व्यवस्था में सुधार के साथ आमजन में अपने शहर के हित में व्यवहार भी सकारात्मक हुआ है। कुछ लोग जो सहयोग नहीं कर रहे, उनके रवैये में बदलाव के लिए आज स्वच्छता विभाग के सभापति राकेश जाधव ने युवाओं की टीम के साथ जाकर उन स्थानों पर बीन बजायी जहां लोग खुले में पेशाब करते मिले। दर्जनों लोगों ने ऐसा करने के लिए माफ़ी मांगी। नगर पालिका द्वारा लगातार खुले में पेशाब और शौच न करने के अनुरोध के बावजूद गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने वालों को नपा सभापति राकेश जाधव ने आज बीन बजाकर स्वछता का संदेश दिया और शपथ दिलवाई। स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत नपा लगातार स्वच्छता अभियान चला रही है ताकि स्वच्छता में इटारसी नम्बर 1 बन सके। उल्लेखनीय है कि सड़क पर कचरा फेंकने बाले दुकानदारों की आरती भी नपा सभापति द्वारा की गई थी।
आज सभापति राकेश जाधव बीन लेकर अपने करीब एक दर्जन साथियों के साथ बाजार में उन स्थानों पर पहुंचे जहां लोग खुले में पेशाब करके गंदगी फैलाते हैं। गुरुद्वारा के पास तो एक गली वर्षों से इसी काम के लिए उपयोग हो रही है, जबकि नपा ने यहां पचास मीटर दूर ही एक पेशाबघर बनाया है। लोग इतना भी चलकर वहां नहीं जा रहे हैं। इस रोको-टोको टीम ने खुले में पेशाब करने वालों को नागिन बिन बजाकर भगाया। टीम में पार्थ सिंह राजपूत, शुभम ठाकुर, शेख साहिल, संदीप सिंह, आदित्य आचार्य, मोनू शुक्ल, प्रेम कुशवाहा, गौरव अग्रवाल, सौरभ मेहरा, सजल अग्रवाल, सौरभ राजपूत, जतिन बतरा, जित्तू भदौरिया, विजय अग्रवाल, हर्ष पटेल अभियान में उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!