बीमारी ग्रस्त फसलों का जायजा लिया

होशंगाबाद। जिले के कई जगहों से किसानों के द्वारा फसलों में कीड़े लगकर फसलें खराब होने की खबरें आ रही थी। सिवनी मालवा में तो किसानों ने एसडीएम तक को शिकायत की। इसी तारतम्य में कलेक्टर प्रियंका दास ने उपसचालंक कृषि जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में एक दल का गठन कर चिन्हित गांवों में भेजा। दल में कृषि वैज्ञानिक केके मिश्रा, एसडीओ राजीव यादव, सहायक संचालक जेएस कासदे, शैलेन्द्र राठौर सहित अन्य कृषि अधिकारी मौजूद थे। इस दल ने होशंगाबाद के ग्राम रोहना, सांवलखेड़ा, सिवनी मालवा के पतलई, रतवाड़ा,धरमकुड़ी, निपानिया, भिलाडिया, लोधड़ी आदि पहुंचकर फसल का जायजा लिया एवं किसानों को कीटों से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी देकर उपाय बताए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!