बीमा क्षेत्र में कॅरियर की है बहुत संभावनाएं

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के द्वारा जीवन बीमा निगम में कॅरियर विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान हेतु जीवन बीमा निगम इटारसी के शाखा प्रबंधक दीपक साहू के आमंत्रित किया गया। उन्होंने निगम की विस्तृत जानकारी देते हुए स्थापना से लेकर अब जक की स्थिति बताई।
श्री साहू ने बताया कि एलआईसी में चतुर्थ श्रेणी से लेकर प्रथम श्रेणी तक के पद होते है। कोई भी स्त्री-पुरुष इन पदों पर अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करके नौकरी पा सकतंा है। विकास अधिकारी नामदेव ने भी छात्राओं के एलआईसी में सेवा करने के लिए योग्यता की जानकारी दी तथा अभिकर्ता बनने के लिए न्यूनतम 12वीं पास योग्यता होने की जरूरत बताई। प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने सभी वक्ताओं का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया तथा छात्राओं के लाभ उठाने की सलाह दी। प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीराम निवारिया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कॅरियर संबंधी जानकारी छात्राओं को दी। कार्यक्रम में डॉ.वीके राणा, डॉ. आरएस मेहरा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, हेमंत गोहिया, कामधेनु पटोदिया, सुषमा चौरसिया, श्रीमती प्रियंका भट्ट एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!