बीस मिनट की बारिश से सड़क पर आया नाली का पानी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। तीन दिन के बाद सोमवार को फिर एक बार इटारसी व आसपास के ग्रामीण अंचल में बारिश हुई तो लोगों को गर्मी और उमस से निजात मिल गयी है।
श्रावण मास के द्वितीय शुक्ल पक्ष में चल रहे बारिश के दौर में तीन दिन का ब्रेक लगा था। बारिश थमने और धूप निकलने से गर्मी ने फिर अपना असर दिखाना शुरु कर दिया था। इतनी बारिश के बावजूद गर्मी ने अपना असर नहीं छोड़ा है। सोमवार को हुई बारिश ने फिलहाल गर्मी से निजात दिला दी है। सावन के अंतिम सोमवार को शाम 5 बजे से बादल फिर बरस पड़े और जमकर बरसे। करीब बीस मिनट की तेज बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। शहर की अधिकांश सड़कें जलमग्न हो गयी थीं और नालियां ओवरफ्लो होने से गंदगी सड़क पर आ गयी थी। इस अल्प समय की बारिश के बाद आसमान कुछ देर के लिए पूरी तरह से साफ हो गया। लेकिन कुछ देर बार बादल फिर छाए और रिमझिम फुहारें चलती रहीं

error: Content is protected !!