बुजुर्ग महिला को गाय ने मारा, सिर में गंभीर चोट

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। पुरानी इटारसी में ट्रैक्टर स्कीम के पास रविवार को एक गाय ने एक बुजुर्ग महिला को पटक दिया। घटना में महिला के सिर में गंभीर चोट आयी है। महिला गरीब परिवार से है, जो ट्रैक्टर स्कीम परिसर में टूटे खंडहरों में रहती और दुकानों पर काम करके अपनी आजीविका चलाती है। घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल ले जाकर उसका उपचार कराया है। पिछले एक पखवाड़े में मवेशी द्वारा किसी इनसान को मारने की यह पांचवी घटना है।
रविवार को सुबह करीब 11:40 बजे ट्रैक्टर स्कीम परिसर में रहने वाली बुजुर्ग महिला सावित्री बाई पति नानकराम, 75 वर्ष को एक काली गाय ने मारकर गिरा दिया। घटना में महिला के बायें तरफ आंख के साइड में गहरी चोट आयी है। आसपास के लोगों ने महिला को अस्पताल ले जाकर उसका उपचार कराया। बताया जाता है कि महिला का कोई नहीं है, एक करीब दस वर्ष की बच्ची उसके साथ रहती है। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि ट्रैक्टर स्कीम के खंडहर भवन में वह रहती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!