इटारसी। पुलिस ने मेहरागांव माता मंदिर के पास एक बुजुर्ग महिला से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला के घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर गाली गलौज की और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मेहरागांव निवासी चंदा पिता गौरीशंकर सराठे 61 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि गांव के ही सुनील उर्फ पप्पू मेहरा ने उनके घर में घुसकर गालियां दीं और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया था। आरोपी युवक को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।