इटारसी। पिछले वर्ष दिसंबर में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में डकैती की योजना बना रही बेगूसराय गैंग के तीन सदस्यों ने एक चोरी और कबूल की है। जीआरपी ने इनको रिमांड पर लेकर कुछ नगद राशि भी जब्त की है। हालांकि अभी जीआरपी जब्ती का खुलासा नहीं कर रही है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि इनसे कोई बड़ी रकम नहीं महज पांच-छह हजार रुपए जब्त किए हैं। जीआरपी थाना प्रभारी बीएस चौहान ने बताया कि बेगूसराय गैंग के दीपक पोद्दार, सचिन शाह और राजीव शाह को पीआर पर लिया था। उनसे जब्ती के बाद आज कोर्ट में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया है। गैंग का एक सदस्य श्याम पोद्दार आज भी जीआरपी की गिरफ्त से बाहर है।
उल्लेखनीय है कि जीआरपी ने 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में डकैती डालने की योजना बनाते बेगूसराय गैंग के 17 सदस्यों की घेराबंदी की थी। उस वक्त श्याम पोद्दार अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया था। गैंग ने पूछताछ में बताया है कि श्याम के पास ही लूट और चोरी के सारे जेवर रखते हैं। श्याम अभी पकड़ा नहीं गया है, अत: उसके पास कितने जेवर हैं, पता नहीं चल पा रहा है। जीआरपी ने जब इस गैंग को गिरफ्तार किया था, उनके पास से करीब 26 लाख का माल, चार लाख रुपए नगद और दो कट्टे बरामद किए थे।