बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा अटल बाल पालक कार्यशाला हुई

होशंगाबाद। पचमढ़ी स्थित होटल मिष्ठी मेडॉस में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं अटल बाल पालक अभियान की कार्यशाला कार्यशाला में यूनिसेफ के मनोज चौहान द्वारा कुपोषण से बचाव व निदान के संबंध में जनभागीदारी सुनिश्चित करने अटल बाल पालकों का उन्मुखीकरण किया। बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान के अंतर्गत मनाए जा रहे रक्षा बेटी पर्व के अंतर्गत बालिकाओं द्वारा उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को राखी बांधी गई।
उल्लेखनीय है कि रक्षा बेटी पर्व के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जनप्रतिनिधियों एवं अटल बाल पालकों को बालिकाएं रक्षा सूत्र बांध रही हैं तथा बेटियों के स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा एवं सम्मान का संकल्प लिया जा रहा है। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के अंतर्गत गठित डॉटर्स क्लब जिनमें एक बालिका अथवा दो बालिकाओं पर परिवार को सीमित रखने वाले दंपत्ति शामिल होते हैं के 29 सदस्यों को गौरव पत्र एवं तुलसी का पौधा प्रदान कर सम्मानित किया। 1 सितंबर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का शुभारंभ करते हुए पोषण जागरुकता के लिये किशोरी बालिकाओं एवं आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों द्वारा रैली भी निकाली गई। संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग शिवकुमार शर्मा ने राष्ट्रीय पोषण मिशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत पिपरिया की अध्यक्ष अर्चना साहू, भाऊसाहब भुस्कुटे न्यास बनखेड़ी के सचिव चाणक्य बख्शी, पार्षद गोपाल दास काबरा, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सतीश भार्गव, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी तथा अटल बाल पालक उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!