होशंगाबाद। आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत सेठानी घाट पर पूर्णिमा के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर गीत एवं भजनों का कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास शिव कुमार शर्मा ने घाट पर कन्या पूजन कर मां नर्मदा की आरती की। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर प्रियंका दास ने भी निर्देश दिए थे कि महिला एवं बाल विकास विभाग विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए थे कि होशंगाबाद जिला क्योंकि नर्मदा नदी के किनारे है और हमें यह अवसर प्राप्त हुआ है कि हम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के माध्यम से कन्या पूजन कर एवं प्रत्येक पूर्णिमा पर आयोजित महाआरती में बेटी बचाओ अभियान हेतु भजनों एवं गीतों का आयोजन कर जन-जन तक यह संदेश दें कि बेटी है तो कल है नर्मदा है तो जल है का संदेश दें। इस अवसर पर बताया कि प्रत्येक पूर्णिमा के अवसर पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम अवसर पर पंडित ने उपस्थित जनमानस को संदेश दिया कि जहां बेटियों का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते हैं। अत: बेटी को शिक्षा दें, बेटी के स्वास्थ्य व पोषण का ध्यान रखें तथा बेटियों को बेटों के समान अवसर प्रदान करें। कार्यक्रम अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सतीश भार्गव, परियोजना अधिकारी धर्मेन्द्र अग्रवाल, पर्यवेक्षक, प्रशांत दुबे एवं आमजन मौजूद थे।