बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से जोड़ा जाए : कलेक्टर

होशंगाबाद। भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में जिले को अप्रैल 2018 से सम्मिलित किया है। योजना के क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर प्रियंका दास की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के रेवा सभाकक्ष में हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि यह योजना तभी सफल होगी जब हम समाज के विभिन्न वर्गों को इससे जोड़ेंगे तथा बेटा एवं बेटी के बीच भेदभाव करने की मानसिकता को बदल पाएंगे। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों द्वारा महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं को एकत्र कर एक बुकलेट तैयार करें ताकि एक जगह पर सभी योजनाओं की जानकारी मिल सके। योजनांतर्गत पीसी पीएनडीटी एक्ट का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाना हैं। कलेक्टर ने कहा कि जिले में जितने भी शासकीय एवं अशासकीय अस्पताल हैं जहां प्रसव कराया जाता है उनकी जिला स्तरीय कार्यशाला कर एक्ट के संबंध में विस्तारित जानकारी दें। यदि इसके बाद भी किसी अस्पताल द्वारा एक्ट का उल्लंघन किया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि बेटियों की शिक्षा इस योजना के अंतर्गत अत्यंत महत्वपूर्ण बिंदु है। उन्होंने डीपीसी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे वर्तमान सत्र एवं पिछले सत्र में जिले के स्कूलों में पढऩे वाली छात्राओं के एनरोलमेंट एवं ड्रॉपआउट की जानकारी एकत्र करें।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि शून्य से 10 वर्ष तक की सभी पात्र बालिकाओं के खाते सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खोले जाएं। स्कूलों एवं कॉलेजों में सेल्फ डिफेंस कैंप आयोजित कर छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाए। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में गुड्डा-गुड्डी बोर्ड का प्रदर्शन कराने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!