इटारसी। ट्रेन 22686 अप के एस-2 कोच के यात्री सतीश नायक जो भोपाल से पुणे जा रहे थे, उन्होंने अपनी बर्थ नं. 41,42 के वाटर बोटल के स्टैंड में कुछ बैट्री रखी देखी जिसे बम समझ कर ऑन ड्यूटी टीटीई उमेश कुमार को बताया। टीटीई ने कंट्रोल को जानकारी दी। इटारसी स्टेशन पर ट्रेन का स्टोपेज नहीं होने पर टीटीई जीएस महादे ने ट्रेन को चैन पुल्लिंग कर रोका। ऑन ड्यूटी आरपीएफ और डिप्टी एसएस सुरेश मौर्या ने ट्रेन को अटैंड किया और बर्थ नो 41, 42 को चेक करने पर 8 नग बैट्री सेल मिले जिन्हें आरपीएफ ने हटाया। उसी दौरान सिविल पुलिस भी आई बीडीडीएस टीम रवाना हुई। गाड़ी को चैक कर ट्रेन को रवाना किया। टीटीई द्वारा चैन पुल्लिंग करने के कारण गाड़ी रात 22:25 से 22:52 तक रुकी रही और 27 मिनट लेट हुई।