इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक सुरेश चंद्र जोशी की अध्यक्षता एवं राजकुमार दुबे सचिव के संचालन में गोठी धर्मशाला में संपन्न हुई।
बैठक में समाज और साहित्य हित के निर्णय के तहत 27 जुलाई सांय काल 4 बजे बालिका एवं महिला स्वास्थ्य जागरूकता व समाधान शिविर का आयोजन करने का निर्णय हुआ। 28 जुलाई को सांयकाल 4 बजे डा विनोद निगम के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित करने पर निर्णय हुआ। वृक्षारोपण के तहत मंच के तीन दिवंगत सदस्यों डॉक्टर बीडी तिवारी, भास्कर गणेशराव परांजपे, आरपी खंडेलवाल की स्मृति में शांतिवन में वृक्षारोपण करने पर सहमति बनी। सन् 2014 के वार्ड परिसीमन प्रक्रिया में जिन-जिन वार्डों के क्रमांको के साथ नाम बदले गए थे उन बदले हुए नामों की जगह उनके पूर्व के नाम यथावत करने का एक ज्ञापन सौंपने का निर्णय हुआ। निर्धन वर्ग की छात्र सहायता निधि कार्यक्रम की व्यवस्था की जवाबदेही एनपी चिमानिया को सौंपी गई। बैठक में जीपी दीक्षित, अशोक सक्सेना, एनआर अग्रवाल, टीआर चौलकर, सतीश गोठी, एनपी चिमानिया, रामविलास चौरे, राजकुमार दुबे आदि ने अपने-अपने विचार रखे।