बैठक : गंदगी पर अफसरों पर भड़के, आमजन से कहा व्यवस्था सुधारेंगे

Post by: Manju Thakur

इटारसी। एसडीएम ने गुरुवार को नगर पालिका कार्यालय इटारसी पहुंचकर शासन की योजनाओं पर काम की समीक्षा कर अधिकारियों से चर्चा की। एसडीएम नेयहां बैठक के बाद फील्ड विजिट भी किया और झुग्गी बस्तियों में जाकर वहां की समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने न्यास कालोनी के कचरा डंपिंग मैदान में कचरा खत्म करके घास लगाने के निर्देश दिये हैं।
एसडीएम हरेन्द्र नारायण शुक्रवार को दोपहर अचानक नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और सीएमओ हरिओम वर्मा के कक्ष में सीएमओ सहित सभी सब इंजीनियर्स और विभाग प्रमुखों को तलब किया। उन्होंने यहां शासन की योजनाओं पर अमल संबंधी चर्चा में विभिन्न विभागों के प्रभारियों की क्लास ली है। एसडीएम ने नगर पालिका के खिलाफ चल रही शिकायतों पर रिपोर्ट तलब की। शहर की व्यवस्थाओं पर प्रभारियों से कई सवाल किये और कामकाज में सुधार के लिए चेताया।

19 it 3

शिकायतों पर रिपोर्ट तलब की है
एसडीएम ने बताया कि नगर पालिका में शिकायतों पर चर्चा कर रिपोर्ट ली है। सब्जी मंडी की फाइल के विषय में पूछने पर कहा कि सीएमओ ने जानकारी दी है कि फाइल निलंबित एआरआई संजीव श्रीवास्तव के पास है, उनको नोटिस देकर फाइल जमा करने के निर्देश दिये हैं। वे सरकारी दस्तावेज अपने साथ घर पर नहीं रख सकते हैं। यदि उन्होंने फाइल नहीं जमा की तो उनके खिलाफ एफआईआर करायी जाएगी। अतिक्रमण, पार्किंग, राधाकृष्ण मार्केट सहित अन्य विषयों पर उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिये।

कचरा डंपिंग स्थल देखने गये
नगर पालिका कार्यालय से एसडीएम सब इंजीनियर्स के साथ न्यास कालोनी स्थित कचरा डंपिंग मैदान देखने गये। यहां कचरे को देखकर एसडीएम ने कहा कि जब जिलवानी में जगह मिल गयी है तो फिर यहां कचरा खत्म किया जाए। यदि अभी इसे यहां से उठाया नहीं जाता है तो यहीं फैलाकर उस पर मिट्टी डालकर हरी घास लगायी जाए। एसडीएम हरेन्द्र नारायण ने ओझा बस्ती और आईएचएसडीपी योजना के अंतर्गत बने मकानों के पास व्यवस्था देखी और यहां के निवासियों से उनकी समस्याएं पूछीं।

बुलाने पर नहीं आए अधिकारी
यहां महिलाओं ने एसडीएम के सामने समस्याओं की झड़ी लगा दी। पूरे क्षेत्र में गंदगी का अंबार देखकर एसडीएम खासे नाराज हुए और कहा कि यहां महीनों से सफाई नहीं हुई है, यह हालात देखकर ही समझ आ रहा है। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षक को बुलाने को कहा। सब इंजीनियर आदित्य पांडेय ने दोनों को काल किया लेकिन वे बुलाने के बाद भी नहीं पहुंचे। लगातार शिकायतें होने के बाद एसडीएम ने स्थानीय निवासियों को जल्द ही व्यवस्था में सुधार लाने का आश्वसन दिया।

ये भी बोले एसडीएम
– बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने मुनादी करायी है, लोग नहीं माने तो सख्ती से हटाएंगे
– राधाकृष्ण मार्केट के व्यापारी कोर्ट के आदेश का पालन करें, नहीं तो सख्त कार्रवाई करेंगे
– एक साथ एक ही स्थान पर वाहनों के लिए पार्किंग नहीं की जा सकती, जगह तलाशेंगे
– लोडिंग आटो चालकों के लिए अलग से कोई व्यवस्था पहले से है, इसका पता लगाएंगे

error: Content is protected !!