इटारसी। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भोपाल में आज रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक समिति सदस्य राजा तिवारी ने इटारसी रेलवे क्षेत्र की अनेक मांगों को रखा और उन मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग रखी।
डीआरएम कार्यालय भोपाल में हुई रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में समिति सदस्य राजा तिवारी ने नयायार्ड में रेलवे कालोनियों में ड्रेनेज सिस्टम एवं विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने की बात रखी। प्लेटफार्म 2 और 3 पर लिफ्ट एवं एस्केलेटर के बार-बार बंद होने की शिकायत उच्च अधिकारियों की। श्री तिवारी ने कहा कि रेल जंक्शन हादसों एवं बीमारी से होने वाली मौत के कारण हर माह 25-30 मर्ग कायम होते हैं। मृतकों के शव लावारिश हाल में जीआरपी परिसर में हाथ ठेलों पर पड़े रहते हैं जबकि यहां वातानुकूलित मर्चुरी रूम प्रस्तावित है। इसे जल्द बनाया जाए। प्लेटफार्म 6-7 के अधूरे शेड को पूर्ण करने, रेल परिसर में एटीएम की संख्या बढ़ाने सात प्लेटफार्म के अंतिम छोर के अलावा पब्लिक टॉयलेट नहीं होने रेलवे अस्पताल में डाक्टर्स और स्टाफ की कमी सहित अन्य समस्याएं बतायीं। प्लेटफार्म दो और तीन पर लिफ्ट, मुख्य भवन में यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए जनता खाने की अनिवार्य व्यवस्था करने जैसे सुझाव दिये हैं।