इटारसी। भोपाल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों की बैठक में होशंगाबाद-नरसिंहपुर के सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने जिले में रेलवे संबंधी कई मुद्दे उठाए। इन मुद्दों में खासकर करके रेलवे स्टेशन से नयायार्ड जाने वाले मार्ग का मामला शामिल है। सांसद ने कहा कि इसका निर्माण अत्यंत घटिया स्तर पर हुआ है। इसके अलावा ट्रेनों के स्टापेज, ब्रिज निर्माण के मामले भी बैठक में उठाये गये हैं।
डीआरयूसीसी सदस्य राजा तिवारी ने बताया कि सांस ने प्राप्त शिकायतों के आधार पर कहा कि यार्ड एवं शहर की जनता बदहाल सड़कों से परेशान है, रेलवे जल्द ही निर्माण कराए। उन्होंने होशंगाबाद, सोहागपुर, सिवनी मालवा में प्रस्तावित ट्रेनों के स्टॉपेज जल्द शुरू करने, संसदीय क्षेत्र में निर्माणाधीन अंडर एवं रोड ओव्हर ब्रिज का पेडिंग काम जल्द पूर्ण कराने, भोपाल मंडल में मेमू ट्रेन योजना के लिए बीना में प्रस्तावित मेमू यार्ड यूनिट का काम जल्द शुरू कराने का प्रस्ताव रखा। सिंह ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के बड़े स्टेशनों की यात्री सुविधाओं एवं समस्याओं पर भी रेल महाप्रबंधक ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है। हमने कहा है कि रेलवे जंक्शन से न्यूयार्ड मार्ग का जल्द सर्वे कराएं और एक बेहतर और मजबूत सड़क तैयार करें, पूर्व में जो घटिया काम हुआ है उसकी जांच के लिए भी कहा गया है। सांसद उदय प्रताप सिंह ने संसदीय क्षेत्र में रोड एवं अंडर ब्रिज के निर्माण में हो रही देरी पर भी जताई नाराजी जतायी है। उन्होंने बताया कि ब्रिजों के निर्माण कार्य या तो धीमे चल रहे हैं या फिर बंद पड़े हैं, उनके काम में गति लायी जाना चाहिए। बैठक में जीएम विजयवर्गीय, राज्यसभा सांसद प्रभात झा, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा समेत सभी जनप्रतिनिधि एवं रेलवे के आला अधिकारी मौजूद रहे।