होशंगाबाद। कलेक्ट्रेट के रेवा सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सीएम हेल्पलाईन में जिले के प्रदर्शन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनवरी माह की ग्रेडिंग के अनुसार होशंगाबाद 68.34 के वेटेज स्कोर के साथ प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रहा है। जिले के वेटेज स्कोर में वृद्धि हुई है परंतु रैकिंग नीचे आ गई है। उन्होंने कहा कि इसका प्रमुख कारण नॉन अटेंडेंट शिकायतें हैं। बड़ी संख्या में शिकायतें बिना जवाब फीड किए अगले स्तर पर जा रही हैं। इसके कारण जिले की रैंकिंग प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन अधिकारियों के स्तर से शिकायतें बिना जवाब फीड किए अगले स्तर पर गर्इं हैं वे 100 रुपए प्रति शिकायत के हिसाब से राशि रेडक्रॉस में जमा करायें। उन्होंने ओआईसी सीएम हेल्पलाईन को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्धारित राशि जमा कराई जाए। कलेक्टर ने जिला पंचायत एवं स्कूल शिक्षा विभाग को सीएम हेल्पलाईन में प्रदेश में प्रथम रहने पर बधाई दी। उन्होंने वन विभाग को ग्रेडिंग में 15.61 प्रतिशत तथा स्कूल शिक्षा विभाग को 6.71 प्रतिशत की वृद्धि होने पर बधाई दी। कलेक्टर ने कायाकल्प अभियान में जिला अस्पताल को प्रदेश में 5वां स्थान प्राप्त होने पर सिविल सर्जन को बधाई दी।
कलेक्टर ने बिना सूचना दिए समय सीमा बैठक से अनुपस्थित रहने पर जिला मत्स्य अधिकारी एके दांगीवाल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत एक आवेदन समय सीमा से बाहर होने पर तहसीलदार बनखेडी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाधान ऑनलाईन में चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि 18 लंबित शिकायतों का निराकरण संबंधित विभाग सुनिश्चित करायें। सभी विभागों द्वारा 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए कार्य किया जा रहा है किंतु अभी 90 शिकायतें लंबित हैं। इनके निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में जिन अधिकारियों को कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है उन्हें परीक्षाओं के दौरान किसी विशेष परिस्थिति में ही अवकाश प्राप्त होगा।