बैसाखी मेले का हुआ आयोजन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज पंजाबी महिला विकास समिति द्वारा प्लैटिनम रिसोर्ट एवं गार्डन में भव्य बैसाखी मेले का आयोजन किया गया, जिसमे सभी समाज की महिलाओं एवम लड़कियों ने भाग लिया मेले में महिलाओं एवं बच्चियों द्वारा अनेक मनमोहक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई जिसमें मुख्य रूप से भांगड़ा एवम गिद्धा शामिल है,
इसके अतिरिक्त विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया,जिसमे तरह तरह के गेम्स शामिल हैं। सभी विजेताओं को आकर्षक उपहार प्रदान किये गए। आयोजन में शामिल लोगों ने विभिन्न प्रकार के परंपरागत स्वादिष्ट पंजाबी पकवानों का लुत्फ उठाया। संचालन सिमरन सलूजा ने किया। इस अवसर पर रानी बवेजा, नैंसी गुरबानी, विम्मी जुनेजा आदि ने अपने मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल एवं सब इंस्पेक्टर मोनिका गौर विशेष रूप उपस्थित थी।

error: Content is protected !!