बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ, चार हजार ने दी परीक्षा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शुक्रवार से दसवी बोर्ड की परीक्षा का आयोजन प्रारंभ कर दिया है। पहले दिन संस्कृत भाषा का परचा बिना किसी बाधा के संपन्न हो गया। हालांकि नकल रोकने फ्लाइंग स्क्वायड ने अपनी मौजूदगी परीक्षा केन्द्रों पर दे दी। अमूमन जो एक दो परचों के बाद होती रही है।
शुक्रवार, 1 मार्च का दिन बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत का रहा। इस दिन का कक्षा दसवी के छात्र-छात्राओं को बेसब्री से इंतजार था। परीक्षा हाल में पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों का 45 मिनट पूर्व पहुंचना था जिसमें सभी परीक्षार्थियों ने समय पूर्व पहुंचकर पहले दिन अपने रोल नंबर को देखा और तमाम प्रवेश संबंधी औपचारिकताओं के बाद अपनी सीट पर पहुंचे। परीक्षा केन्द्र प्रभारी ने परीक्षार्थियों से जूते-चप्पल, बैग, मोबाइल बाहर ही रखवा लिए थे। केवल पेन ले जाने की अनुमति थी। परीक्षार्थियों को परीक्षा समय के दस मिनट पूर्व ही प्रश्नपत्र वितरित किए गए थे। परीक्षा केन्द्रों पर नकल रोकने उडऩ दस्ता भी सक्रिय हो गया था। आज भी उडऩ दस्ते ने केन्द्र पर जाकर निरीक्षण किया। उडऩदस्ता प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता ने इस दौरान बताया कि परीक्षा में नकल रोकने पूरी निगरानी और चौकसी बरती जा रही है।
बता दें कि शहर में परीक्षा के लिए पांच केन्द्र बनाए गए थे जिनमें करीब चार हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने पहला पर्चा दिया है। बोर्ड परीक्षा कड़ी निगरानी में जारी हो गयी है और आगामी दिनों में अन्य पेपर्स में भी नकल रोकने उडऩदस्ता सक्रिय रहेगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है।

error: Content is protected !!