बोले, प्रदेश सरकार के दबाव में काम कर रहा है स्थानीय प्रशासन

Post by: Manju Thakur

भाजपा पार्षदों ने दिया सीएमओ को ज्ञापन
इटारसी। भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने शनिवार को नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर सीएमओ को एक ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के खाते में राशि डालने की मांग की है। कब होगा न्याय लिखी तख्तियां लेकर सीएमओ कक्ष में पहुंचे भाजपा पार्षदों ने नगर पालिका से 621 अपात्र हितग्राहियों को पुन: सर्वे कर पात्र घोषित करने की मांग भी की है।
उल्लेखनीय है कि एसडीएम ने 1005 हितग्राहियों में से 621 हितग्राहियों को पीएम आवास योजना के लिए अपात्र घोषित किया है। भाजपा पार्षदों का कहना है कि नियमानुसार सभी हितग्राही पात्र हैं। सीएमओ को पार्षदों ने 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही भाजपा पार्षदों ने सीएमओ से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को रोकना इशारा करता है कि आप मध्यप्रदेश सरकार के दबाव में हंै, इसलिए योजना में अड़ंगा डाल रहे हो। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, सभापति रेखा मालवीय, जसवीर सिंघ छाबड़ा, यज्ञदत्त गौर, राकेश जाधव, महेंद्र चौधरी, राजकुमार यादव, संगीता मालवीय, ममता कौर, प्रियंका चौहान, मंजू मालवीय, मधु बड़कुर, अनवर अली सहित भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

पुन: सर्वे कराएंगे
हमने इस संबंध में एसडीएम से बातचीत की है। उनका कहना है कि शासन से जो नियम आए हैं, उनके अनुसार सूची का मिलान करके जो भी इसके तहत पात्रता की परिधि में आ रहे हैं, उनको लाभ दे दिया जाए। हम सात दिन में सूची से जांच करके पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि जमा कराएंगे।
हरिओम वर्मा, सीएमओ

सात दिन बाद घेराव करेंगे
लोकल प्रशासन ने 621 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र घोषित कर दिया है। हम भाजपा पार्षदों ने इसका विरोध किया है। नियमावली में सभी पात्र हैं। नगर के प्रशासन ने इसमें अडं़ंगा लगाया है। यदि एक सप्ताह में सभी हितग्राहियों के खातों में पैसा नहीं आया तो हम नगर पालिका और तहसील कार्यालय का घेराव करेंगे।
राकेश जाधव, भाजपा पार्षद

error: Content is protected !!