इटारसी। ब्राह्मण सेना के संस्थापक पं. गजानन तिवारी ने मध्यप्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्ष एवं नगर के अध्यक्षों की सहमति से पूरे प्रदेश की कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। श्री तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण सेना के सदस्यों द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी और हर अक्षय तृतीया पर जिस दिन भगवान का जन्म होता है उस दिन भगवान परशुराम का पूजन अभिषेक परशुराम जी के मंदिर में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां मंदिर नहीं है, ब्राह्मण सेना द्वारा उस नगर में 1 साल के अंदर मंदिर तैयार करने की रूपरेखा बनाकर भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित की जाएगी।