बिग ब्रेकिंग : डाक्टर करते रहे इंतज़ार, नहीं पहुंचे स्वाइन फ्लू के संदिग्ध

Post by: Manju Thakur

स्वास्थ्य विभाग चिंतित, 17 अगस्त को शिविर लगेगा
इटारसी। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कुछ लोगों में स्वाइन फ्लू की आशंका को देखते हुये जांच करने के लिये इटारसी अस्पताल पहुंचना था। यहां डाक्टरों को निर्देश मिले थे कि उन मरीजों की जांच करना है, डाक्टर मरीजों का इंतजार करते रहे लेकिन अभी तक यह लोग सरकारी अस्पताल नहीं पहुंचे हैं। इटारसी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में मरीजों को लेकर व्यापक तैयारी की गई थी। मुख्य भवन के ऊपरी तल को स्वाइन फ्लू वार्ड में तब्दील करने की तैयारी की जा रही है।
गौरतलब है कि रविवार को ऑर्डनेंस फैक्ट्री के एक कर्मचारी की स्वाइन फ्लू से भोपाल के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग स्वाइन फ्लू को लेकर काफी चौकन्ना हो गया है। लेकिन अभी तक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से कोई भी स्वाइन फ्लू की जांच के लिये सरकारी अस्पताल नहीं पहुंचा हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग काफी चिंतित दिखाई दे रहा है। स्वाइन फ्लू के लिये सरकारी अस्पताल में एक अलग से वार्ड तैयार किया गया है। साथ ही टेमी फ्लू दवा भी अस्पताल में उपलब्ध कराई जा रही है। ऑर्डनेंस फैक्ट्री में स्वाइन फ्लू के मरीज की मौत के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 अगस्त को एक स्वास्थ्य शिविर लगा रहा है, जिसमें स्वाइन फ्लू के मरीजों की भी जांच की जाएगी।
सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी ने बताया कि शिविर में डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके चौधरी और जिला अस्पताल होशंगाबाद से डॉ. जितेन्द्र मौर्य पहुंचेंगे जो मरीजों की जांच कर उपचार करेंगे और जरूरत हुई तो मरीजों को इटारसी और होशंगाबाद रैफर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां सरकारी अस्पताल की ओपीडी में टेमीफ्लू की दवा उपलब्ध करा दी गई है। अभी नए निर्देश मिले हैं कि डॉ. सुनील जैन मेडिकल स्पेशलिस्ट होशंगाबाद को नोडल आफिसर नियुक्त किया गया है।

error: Content is protected !!