बच्ची को बेरहमी से पीटने वाला शिक्षक निलंबित

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय प्राथमिक शाला नयायार्ड में कक्षा चौथी की छात्रा से पाठ नहीं पढऩे के कारण बेहरमी से मारपीट करने वाले शिक्षक को शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आज छात्रा के माता-पिता जिला शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे तो जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े ने दिए शिक्षक रतनलाल उइके को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय डीईओ कार्यालय होशंगाबाद रहेगा।
उल्लेखनीय है कि उपनगर नयायार्ड के एक शासकीय स्कूल में कक्षा चौथी रश्मि पिता ज्ञान सिंह राजपूत 10 वर्ष को स्कूल के प्रधान पाठक रतनलाल उईके ने केवल पाठ नहीं पढ़ पाने के कारण बेरहमी से पीटा था। बच्ची अपनी मां डॉली राजपूत के साथ शिक्षक की शिकायत लेकर बुधवार की शाम को पुलिस थाने पहुंची थी जहां पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराने के बाद आवेदन लेकर मामला जांच में लिया है। इधर शिक्षा विभाग ने मामला जानकारी में आने के बाद तत्काल प्रभाव से शिक्षक पर कार्रवाई कर दी है। प्राथमिक शाला की बच्ची रश्मि ने बताया था कि शिक्षक ने पाठ पढऩे को दिया था जो उससे नहीं बना तो उसने उसकी पीठ, हाथ और पैर में बेरहमी से मारा है। बच्ची की पीठ, हाथ और पैर में मारपीट के निशान हैं।

error: Content is protected !!