भगवान महावीर जन्म कल्याणक की रूपरेखा तय

इटारसी। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाने जैन समाज व आयोजन समिति की बैठक महावीर भवन हुई। महोत्सव के दिन 17 अप्रैल की सुबह आठ बजे जैन मंदिरों के विमान के साथ शोभायात्रा मु्ख्य मार्गों विमानों दो से निकलेगी। जन्म कल्यायण पर समाज के घरों में धर्मध्वज लहराए जाएंगे। मार्ग में घरों के सामने धर्मावलंबी भगवान की आरती उतारकर श्रीफल अर्पित करेंगे। पहली लाइन में विमानों के समक्ष महाआरती होगी। मंदिरों में भागवान का अभिषेक होगा। जयस्तंभ चौक पर प्रसादी बांटी जाएगी।
दो दिन सांस्कृतिक संध्या ऑडीटोरियम में शाम सात बजे से रात दस बजे तक होगी। इसमें हर मंदिर से दो समूह हिस्सा लेंगे। भक्ति संगीत पर आर्केस्ट्रा भी होगी। सांस्कृतिक प्रस्तुति का आडिशन 7 अप्रैल को सुबह 11 बजे होगा। इसके लिए समिति में सविता जैन, श्वेता जैन, रश्मि जैन, ज्योति जैन, प्रार्थना शाह, ममता जैन, मंजू बैसाखिया व अंजू जैन शामिल हैं।

महोत्सव समिति गठित
श्री महावीर जन्म कल्याणक म होत्सव समिति का गठन कर दिया गया। इसमें अध्यक्ष अनिल जैन दशमेश कालाेनी, सचिव अजय समैया, उपाध्यक्ष संजय जैन, धर्मेश सिंघवी, सह सचिव राजकुमार जैन, कोषाध्यक्ष अजित जैन व प्रवक्ता शैलेष जैन सहित सदस्य शामिल हैं।

प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ बैलगाड़ी पर विराजेंगे
जैन धर्म के पहले तीर्थंकर ऋषभदेव आदिनाथ भगवान की जयंती 29 मार्च कोमनाई जाएगी। कावेरी स्टेट के आदिनाथ मंदिर से सुबह आठ बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। भगवान आदिनाथ बैलगाड़ी पर विराजेंगे। समाज के कीर्ति स्तंभ पर धार्मिक सभा होगी। मंदिर में भगवान का महा मस्तकाभिषेक होगा। शाम को भक्तामर पाठ व महाआरती होगी। मंदिर समिति के अध्यक्ष एड. दीपक जैन ने बताया कि जयंती के पहले 28 मार्च को सुबह समाज के बच्चां का दंत परीक्षण शिविर महावीर स्कूल परिसर में लगेगा। शाम को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!