भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर निकाला जुलूस

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की और राधे-राधे जैसे जयकारों के साथ आज भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन श्रद्धाभक्ति के साथ मनाया। शाम को खेड़ा से यादव समाज ने जुलूस निकाला जो नेशनल हाईवे से ओवरब्रिज होकर शहर के बाजार क्षेत्र में भ्रमण करते हुए श्री द्वारिकाधीश मंदिर में संपन्न हुआ। जूलूस में सजी सुंदर झांकियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। जुलूस गोकुल नगर खेड़ा से आरंभ होकर शहर के मुख्य मार्गोँ के रास्ते द्वारिकाधीश मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने जुलूस का स्वागत किया और कई जगह प्रसाद वितरण भी हुए। जुलसू में अखाड़ा प्रदर्शन और भजन-कीर्तन करते हुए भक्त चल रहे थे। इसी तरह से श्री कृष्ण जन्म अष्टमी पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक जुलूस नई गरीबी लाइन से निकला जो बाजार में खेड़ा से आए जुलूस में शामिल हो गया था।

error: Content is protected !!