भजन गायिका अनिता खंडेलवाल को नेशनल वुमन अवार्ड

इटारसी। देश भर में सामाजिक स्तर पर, समाजसेवा के क्षेत्र में, डाक्टरी के क्षेत्र में या फिर गायकी की क्षेत्र में देश का नाम रोशन करने वाली महिलाओं को वी अवार्ड फेमली नई दिल्ली द्वारा सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष भी ये आयोजन दिल्ली के रामलीला मैदान में 28 सितंबर 2019 को होगा। इस वर्ष के सम्मान समारोह में गायकी के क्षेत्र में इटारसी की जानी मानी भजन गायिका अनिता खंडेलवाल को भी नेशनल वुमन अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। समारोह में देश भर की 80 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। अनिता खंडेलवाल ने बताया कि ये सुखद अनुभूति है कि देश की जानी मानी गायकी के क्षेत्र में अपने गीतों के माध्यम से लोहा मनवाने वाली लता मंगेशकर के जन्मदिवस के अवसर पर ये सम्मान मिल रहा है।
भजन गायिका अनिता खंडेलवाल का यह भी कहना है कि गायकी के क्षेत्र में उन्होंने लता जी को को प्रेरणास्रोत मानते हुए गायकी शुरू की थी और ठाकुर जी की कृपा से सफलता मिलती गयी। 28 सितम्बर को उनके जन्मोत्सव पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मान इटारसी नगर के लिए गौरवपूर्ण बात है। इस सम्मान के लिए इटारसी सहित सम्पूर्ण देश के वो सभी शुभचिंतक शामिल हंै जिन्होंने अपने पत्रों के द्वारा मुझे ओर इटारसी के नाम को रोशन किया। उन्होंने बताया कि भजन गायकी के अपने दो दशक के दौर में सन् 2008 में स्वामी रामदेव के मंच पर गाने का अवसर मिला, जो उनके लिए यादगार पल की तरह है। इस कार्यक्रम को डेढ़ लाख लोगों ने सुना था।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!