आर्किटेक्ट और सब इंजीनियर्स की बैठक
इटारसी। आपको नगर पालिका में भवन निर्माण अनुज्ञा के वक्त अधिक शुल्क ने देना पड़े और भटकना न पड़े इसके लिए सीएमओ अक्षत बुंदेला ने नयी व्यवस्था लागू करने के लिए आज नगर के आर्किटेक्ट और सब इंजीनियर्स की बैठक ली। बैठक में नगर पालिका में पंजीबद्ध समस्त आर्किटेक्ट शामिल हुए।
बैठक में सीएमओ श्री बुंदेला ने कहा कि शहर के लोगों को अपनी बिल्डिंग परमीशन और नक्शे के लिए अलग-अलग जगह, अलग-अलग फीस और नपा का निर्धारित शुल्क नहीं देना पड़ेगा। जल्द ही शहर के सभी पंजीकृत आर्किटेक्ट की फीस का एक जैसा निर्धारण और बिल्डिंग परमीशन के लिए लगने वाले शुल्क की सूची नपा में चस्पा की जाएगी। गुरुवार को सीएमओ कक्ष में हुई बैठक में समस्त आर्किटेक्स फीस में एकरूपता लाने पर सहमत हो गए। जल्द ही वे अपनी एक बैठक करके फीस का निर्धारण करेंगे और इसकी जानकारी नगर पालिका को देंगे। नगर पालिका में लगने वाला शुल्क और आर्किटेक्ट की फीस की सूची नगर पालिका कार्यालय में चस्पा की जाएगी ताकि सभी को जानकारी हो कि उनको कितनी राशि देनी है। सीएमओ श्री बुंदेला ने कहा कि सूची चस्पा होने के बाद तय फीस और शुल्क से अधिक राशि कोई मांगता है तो उनको सीधे इसकी सूचना दी जाए।
ये होगा आगे
तय किया गया कि सभी आर्किटेक्ट प्लाट साइज अनुसार बिल्डिंग डिजाइन की फीस का स्ट्रक्चर तैयार करके नगर पालिका को देंगे। नगर पालिका में जो शुल्क लगता है, वह और फीस को सूचीबद्ध करके चस्पा किया जाएगा। इससे आर्किटेक्ट की फीस और समस्त शुल्क में एकरूपता आएगी और लोगों को यहां-वहां नहीं भटकना पड़ेगा। शहर के समस्त आर्किटेक्ट कुछ स्टेंडर्ड नक्शे तैयार करके नगर पालिका को देंगे जो आटोमेटिक बिल्डिंग परमीशन की साइड पर फीड किए जाएंगे।
इनका कहना है…!
समस्त बिल्डिंग परमीशन में एकरूपता लाने के लिए आज नपा के सब इंजीनियर्स और आर्किटेक्ट की बैठक ली गई है। जल्द ही इसकी सूची नगर पालिका कार्यालय में चस्पा की जाएगी। कोई भी इससे अधिक राशि की मांग करता है तो संबंधित सीधे उनसे या टेलीफोन के माध्यम से संपर्क करके सूचना दे सकता है।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ