इटारसी। बहन-भाई के स्नेह के त्योहार रक्षाबंधन पर आज सारा दिन भाई की कलाई पर प्यारभरी राखी बांधने का सिलसिला चला। इस वर्ष भद्रा की छाया नहीं होने से सारा दिन ही राखी बांधने के मुहूर्त थे। सुबह से शाम तक अपनी सुविधा और समय अनुसार बहनें थाली सजाकर अपने भाई को राखी बांधती रहीं। छोटे-छोटे भाई-बहनों में राखी पर्व को लेकर खासी खुशियां देखने को मिलीं। बहन के नन्हें हाथों से भाई के हाथ पर राखी बांधी गई तो राखी बांधने के बाद मीठा खाकर भाई भी खुश और बहना भी खुश हुई।
रक्षाबंधन के पावन त्योहार पर बहनों में काफी उत्साह देखने को मिला। कई जगह बहनों ने भाइयों से रक्षाबंधन के पर्व पर नशा मुक्त होने का वचन लिया तो कुछ बहनों ने भाईयों से महिलाओं के सम्मान की रक्षा का वचन भी लिया। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से मुहिम भी चल रही थी कि इस बार बहनें भाई से महिलाओं के सम्मान का वचन ले। भाई ने बहनों की रक्षा का वचन दिया तो बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की।भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व है रक्षाबन्धन। इस पर्व पर जहाँ बहन भाई के मंगलमय जीवन की कामना करती है, तो भाई उसे सुखमय जीवन का भरोसा दिलाता है। यही कारण है कि भाई और बहन इस पर्व की तैयारी में पहले से ही जुट जाते हैं और यह नज़ारा शहर के बाज़ारों में साफ नज़र आने लगा है।