भागवत कथा श्रवण से मिलता मोक्ष – दुबे

इटारसी। पूर्णानंद गणेश समिति के तत्वावधान में वार्ड 22 बालाजी मंदिर रोड गांधीनगर में सोमवार से श्रीमद् भागवत कथा शुरु हुई। सुबह 11 बजे नवग्रह दुर्गा मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें कन्या व महिलाएं ने सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। प्रथम दिन कथावाचक पंडित देंवेंद्र दुबे ने कहा भागवत कथा के मन से श्रवण कर लेने पर अवश्य ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। मनुष्य इस कथा के अनुश्रवण से ज्ञान, वैराग्य व भक्ति तीनों को प्राप्त कर सकता है। परीक्षित महाराज इसके प्रमाण हैं। इसलिए इस असार संसार में विषयों के विष से जिनका चित्त व्याकुल है। उन्हें श्रीमद्भागवत कथा जरूर सुननी चाहिए। कथा प्रसंग के रूप में उन्होंने भक्तिदेवी और उसके पुत्रों ज्ञान, वैराग्य तथा धुंधकारी की प्रेत योनि से मुक्ति की कथा सुनाई और कहा कि ज्ञान बिखेरने की वस्तु है, वैराग्य दिखाने की और भक्ति छिपाने के लिए होती है। 22 से 28 जनवरी तक रोज दोपहर 1 से पांच बजे तक कथा होगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!