भाजपा ने आतिशबाजी कर मनाई खुशियाँ

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पुलवामा आतंकी हमले का बदला मोदी सरकार के नेतृत्व में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को ध्वस्त कर देश की आन बान और शान की रक्षा की। भारतीय जनता पार्टी ने मंडल अध्यक्ष डॉ नीरज जैन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जयस्तंभ चौक पर आतिशबाजी कर भारत माता, हमारी भारतीय जाबाज सेना और राष्ट्र के जननायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयकारे लगाये और खुशियां मनाई और शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में जिला मंत्री कल्पेश अग्रवाल, जयकिशोर चौधरी, संजय खंडेलवाल, प्रमोद पगारे मंडल महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, उपाध्यक्षद्व रामजीवन वर्मा, लीलाधर नामदेव, रणजीत चावला, राजा तिवारी, नफीस अहमद सिद्दीकी, लियाकत अली सैफी, पंकज चौरे, श्रीमती विधि पचौरी, श्रीमति ममता मालवीय, श्रीमति सुष्मिता दुबे, शैलेन्द्र दुबे, अभिषेक तिवारी, मनोज पोपली, बृजेश यादव, कमल भामरा, पप्पू कुरेले, मोहन मालवीय, हन्नु बंजारा, राहुल चौरे , राकेश जाधव, आनद ऊंटवाल, शशांक मालवीय, सुनील गौर, सुनील मोहनिया, संजय धीमान, हरीश पटेल, सौरभ मेहरा, सुधन पटेल, राजेश चौर, वीरेंद्र मथुरिया, हेमंत वर्मा, कमलेश गौर, महेंद्र शर्मा, अनमोल डगर, छितिज भावसार, ऋषभ दुबे, रिंकू गढ़वाल, जीत मनोज पोपली, अनिल गेलानी, जेपी गालर, नेपाल चक्रवाती, कमल सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!