इटारसी। भारतीय जनता पार्टी होशंगाबाद-इटारसी विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. सीतासरन शर्मा ने शुक्रवार को हाउसिंग बोर्ड खेड़ा, बंगाली कालोनी इटारसी में सघन जनसंपर्क प्रारंभ किया। श्री शर्मा के क्षेत्र में पहुंचने पर नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर पार्टी प्रत्याशी को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, श्री नीलेश चौधरी, श्री अरूण चौधरी, श्री छोटे भैया चौधरी, बिट्टू अक्कर, अनिल चिमानिया, मनजीत कलौसिया, राजकुमार यादव, रामकुमार यादव, उमा यादव, धौखेड़ा सरपंच निशांत सहित अनेकों पार्टी कार्यकर्ताओं ने वार्ड में डोर-टू-डोर संपर्क कर माताओं, बहनों, बुजुर्गो एवं आमजन से पार्टी प्रत्याशी को आशीर्वाद प्रदान करने का निवेदन किया।
डा शर्मा ने सुबह सिंधी कालोनी स्थित गुरूद्वारे से जनसंपर्क की शुरूआत की। उन्होंने वार्ड 1,3,4,6,7 में निरीक्षण किया। वे दोपहर में गुरूद्वारा गुरुसिंघ सभा पहुंचे। यहां से बारह बंगला, पुरानी इटारसी, खेड़ा, बंगाली कालोनी, पीपल मोहल्ला पहुंचे। नगर भाजपा ने वार्ड 34,1, युवा मोर्चा ने वार्ड 21,22, महिला मोर्चा ने बंगाली कालोनी खेड़ा में जनसंपर्क किया।