इटारसी। भारतीय जनता पार्टी मंडल की बूथ संयोजक की बैठक केंद्र क्रमांक 8 वार्ड क्र.22,23,30 में अनिल गेलानी के निवास पंजाबी मोहल्ला में सम्पन्न हुई। जिससे पार्टी के बूथ के सभी संयोजक केंद्र के पालक संयोजक एवं प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में 25 सितंबर 2018 को बीएचईएल के जम्बूरी मैदान भोपाल में आयोजित प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के महाकुंभ में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति हो, पर चर्चा की गई । बैठक में प्रमुख रूप से मंडल के अध्यक्ष डॉक्टर नीरज जैन, महामंत्री मुकेश मैना, नगर मंत्री रंजीत चावला ,आशीष मालवीय, देवेन्द्र पटैल, अनिल गेलानी , ऋषव दूबे, मानस सलूजा, रितेश राय, कृष्णा सेठी, नीरज बबेजा, प्रदीप सेठी, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। वार्ड के सभी कार्यकताओं ने आश्वत किया कि हमारे बूथ से इटारसी के अन्य क्षेत्रों से अधिक कार्यकर्ता महाकुम्भ में समल्लित होंगे।