भाजयुमो ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा एवं नगर भाजपा अध्यक्ष डॉ नीरज जैन के मार्गदर्शन में भारतीय जनता युवा मोर्चा इटारसी के अध्यक्ष राहुल चौरे के नेतृत्व में शहर के कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा एवं नारियल भेंट कर जगह जगह सम्मान किया। इसके अंतर्गत राहुल चौरे, गोपाल शर्मा, मयंक महतो, कुलदीप रघुवंशी, सौरभ मेहरा, शुभम ठाकुर, विपुल चौधरी, अंकित सोनी एवं गोविंद महतो ने सबसे पहले ओवरब्रिज तिराहे पर थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान सहित ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। थाना प्रभारी को सम्मान स्वरूप युमो अध्यक्ष राहुल चौरे ने श्रीफल भेंट किया।
उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में आप सभी परिवार की चिंता किए बिना वास्तविक कोरोना योद्धा के रूप में रात दिन समाज की सेवा कर रहे हैं, हम आप सभी का आभार व्यक्त करने आए हैं। आपकेकार्य हमेशा याद रखे जाएंगे। अपने और पुलिस कर्मियों के सम्मान के बाद थाना प्रभारी डीएस चौहान ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों और खासकर पुलिस को सदैव उलाहने मिलते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसा अवसर आता है, जब समाज पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के सम्मान के लिए उठ खड़ा होता है। ऐसा ही अवसर आज कोरोना महामारी के कारण आया है। हमारे समस्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारी जो रात दिन मेहनत कर रहे हैं, समाज उसको मान्यता दे रहा है। उन्होंने भाजयुमो के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जय किशोर चौधरी भी मौजूद थे। मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे के नेतृत्व में देवल मंदिर काली समिति के समक्ष नगरपालिका के स्वच्छता दूतों का पुष्प वर्षा कर सम्मान कर श्रीफल प्रदान किया। सभी कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे 69 पर भैरव बाबा के समीप पिछले दो माह से ट्रैफिक की व्यवस्था संभालने वाले ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह घुरैया एवं समस्त ट्रैफिक स्टाफ का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं ट्रैफिक इंचार्ज को श्रीफल भेंट किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!