भाजयुमो ने हल्ला बोल उग्र आंदोलन की चेतावनी दी

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। जिले में आमजन अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त है। तापमान भी इन दिनों आसमान छू रहा है। ऐसे में बिजली कटौती से लोगो पर दोहरी मार पड़ रही है। बच्चे, बुजुर्गो व महिलाओं को अत्याधिक समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में बिजली के ऐसे हालात विगत 5-6 माह से ही बिगड़े हैं। विभाग के जमीनी कर्मचारी तो उनका काम ठीक से कर रहेे हैं। लेकिन बड़े अधिकारी कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं। विभागीय कार्य के अलावा आमजन से भी इनका व्यवहार ठीक नहीं है। ऐसे अधिकारियों की जांच कर इन पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। यदि विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर त्वरित एक्शन लिया जाता तो यह बिजली समस्या स्वत: समाप्त हो जाएगी।
ज्ञापन में मांग की गई है कि लापरवाह अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही की जाये, विभाग की एक वृहद बैठक कलेक्टर की उपस्थिति में हो जिसमें वे वर्तमान स्थिति की पूर्ण जानकारी ले सके, मेंटनेस के नाम पर उपयोग की जा रही है घटिया साम्रगी की जांच की जाये। ऐसी साम्रगी के कारण बार बार फाल्ट हो रहा है, हेल्प लाईन नम्बरो की समीक्षा की जाये। अब तक आयी शिकायतों में कितनी पर सकारात्मक हल निकल सका। सोशल मिडिया पर भी हेल्प लाईन होना चाहिए, कलेक्टर या अन्य वरिष्ठ अधिकारी की निगरानी में विभाग के कार्य की सप्ताहिक समीक्षा होना चाहिए।
जिलाध्यक्ष श्री प्रांशू राने ने बताया कि तत्काल भारतीय जनता युवा मोर्चा की मांगों पर कार्यवाही की जाये। अन्यथा युवा मोर्चा जिले में आंदोलन करने के लिये बाध्य होगा। आगामी दिनों युवा मोर्चा विद्यतु विभाग के कार्यालय में धरने पर बैठेंगे। जिला मीडिया प्रभारी गजेन्द्र चौहान ने बताया कि जिले में विभिन्न मंडलों में ज्ञापन सौंपे गए। होशंगाबाद नगर में इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र संकत, जिला मंत्री गजेंद्र राजपूत, प्रशांत तिवारी, मण्डल अध्यक्ष पंकज मलैया, देव पटेल, हर्षित केवट, सौरभ सूर्य, विवेक मलैया, प्रकाश सेन, क्षितिज गौर, अविनाश रैकवार, जयंत चौरे, सिद्धार्थ यदुवंशी, राकेश सिंग व अन्य युमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!