इटारसी। मप्र कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष जसपाल सिंघ पाली भाटिया को होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के इटारसी नगर के चुनाव प्रबंधन के लिए कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरताज सिंह ने बताया कि संपूर्ण प्रदेश में विधानसभा चुनावों में प्रभारी रहे नेता ही लोकसभा चुनाव में अपने-अपने क्षेत्र के चुनाव प्रभारी रहेंगे।
उन्होंने बताया कि सटीक चुनाव संचालन हेतु प्रदेश कांग्रेस के निर्देश अनुसार इटारसी नगर के चुनाव प्रबंधन हेतु जसपाल सिंघ पाली भाटिया को प्रभारी बनाया है। वे चुनाव संबंधी आवश्यक निर्णय लेंगे, वह चाहें तो अपने सहयोगियों की एक समिति गठित कर सकते हैं।